-
पौना किलो चरस के साथ बस में सवार मंडी की महिला को किया पुलिस ने गिरफ्तार –
बिलासपुर,खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक महिला को 882 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया
है। जानकारी देते हुए बिलासपुर के डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस की एसआईयू की टीम कल्लर की तरफ झुंगी मोड़ के पास गश्त पर थी। इस दौरान जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी। बताया कि इसी बीच एक निजी बस को चैकिंग के लिए रोका। तो बस में सवार एक महिला पुलिस टीम को देखकर घबरा गई। जिस पर एसआईयू टीम शक के आधार पर महिला के सामान की तलाशी ली तो उसमें से 882 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि महिला
मंडी की रहने वाली है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।