कुल्लू (खबर आई संवाद सूत्र)
958 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने धर दबोचा एक युवक को
कुल्लू में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। इसी अभियान के तहत पतलीकुहल पुलिस ने नगर के पास एक व्यक्ति से चरस बरामद की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकुहल थाना प्रभारी संजीव लखन पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान नगर के पास बनाेण मोड़ पर शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उस व्यक्ति से 958 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान सुखराम उर्फ संजू निवासी ग्राम त्रेहन डाकघर पिपरा आगे तहसील भुंतर कुल्लू के तौर पर हुई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है