पुलिस ने वॉल्वो बस में सवार युवक को 38.39 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार –
बिलासपुर, खबर आई
बिलासपुर नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने वॉल्वो बस से एक युवक को चिट्टे के साथ धर दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर नाका लगाया था और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक एक वॉल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका।
लेकिन जैसे ही एसआईयू की टीम बस में चढ़ी, तो एक युवक बस से नीचे उतरा और उसने झाड़ियों में कुछ फेंका। जिसे पुलिस की एसआईयू टीम ने देख लिया। पुलिस टीम ने जब उसकी चेकिंग की तो उसमें से 38.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी हमीरपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।