-
पुलिस ने 608 ग्राम चरस के साथ कुल्लू के युवक सहित महिला को किया गिरफ्तार
कुल्लू, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की पुलिस ने अलग अलग मामलों में एक महिला व युवक को 608 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर पुलिस की टीम पारला भुंतर में फोरलेन की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली। तो उससे 300 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 30 वर्षीय देवी चंद पुत्र टेक राम निवासी गांव तांदला डाकघर काइस जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।जबकि दूसरे मामले में पुलिस थाना कल्लू की टीम भुंतर मणिकरण सड़क पर चील मोड़ के पास गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक महिला की तलाशी ली तो उससे 308 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी महिला की पहचान 28 वर्षीय निवासी कुर्ला ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।