10 किलो चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक तस्कर –
नाहन, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत शुक्रवार को प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। शुक्रवार को सिरमौर पुलिस की एसआईयू एक चरस तस्कर को 9 किलो परसों 24 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि एक तस्कर चरस की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। जिस पर एसआईयू टीम ने धौला कुआं के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार में से 9 किलो 824 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान प्रेमपाल निवासी डोडरा क्वार जिला शिमला के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह चरस की यह खेप सप्लाई करने जा रहा था। लेकिन इसी बीच पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पूछताछ शुरू कर दी है।