-
43 ग्राम चिट्ठा के साथ एक युवती सहित कांगड़ा युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर नकेल लगाते हुए पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली की महिला सहित कांगड़ा के युवक को 43 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने सुमारोपा में द कैम्प एंड कोटेज में रेड डाली तथा नियमानुसार कॉटेज की तलाशी के दौरान लीज पर कोटेज चला रही महिला सहित एक युवक के कब्जे से 43 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान महिला (29 बर्ष) निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली, वर्तमान में द कैम्प एंड कोटेज मालिक व रजत कुमार (29 बर्ष) पुत्र विशम्बर दास निवासी बोहाल डाकघर गदरोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जाँच ज़ारी है ।