-
पुलिस ने कुल्लू व बंजार में 3 मामलों में एक किलोग्राम चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
कुल्लू, खबर आई सूत्र
पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन मामलों में 1 किलो 66 ग्राम चरस के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पहले मामले में पुलिस ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उससे 422 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान पुरुषोतम कुमार पुत्र अशोक निवासी गली नंबर-7 बाबा दीप सिंह नगर भठिंडा पंजाब के तौर पर हुई है। जबकि यहीं पर दूसरे मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे 404 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र चित्रदेव निवासी शांगचन कुल्लू के तौर पर हुई है।
जबकि, तीसरे मामले में जिला की बंजार पुलिस की टीम ने उपमंडल मुख्यालय पर सूरज कालोनी में गुप्त मिलने पर एक घर में छापेमारी की। तो वहां पर तलाशी के दौरान 240 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 54 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र आही चंद गांव जगेहड़ डाकघर पुजाली तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।