
-
कुष्ठ रोग खत्म करने के लिए दिलाई गई शपथ
मंडी, खबर आई पधर
कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार पधर डॉ भावना वर्मा की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय पधर के प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुष्ठ रोग खत्म करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित करना है। कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना और रोगी के प्रति भेदभाव को समाप्त कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना इसका उद्देश्य है। साथ ही समय पर जांच और इलाज के लिए प्रेरित करना और सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है।