राशन से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौके पर मौत –
मंडी, खबर आई करसोग
शुक्रवार सुबह जिला के करसोग उपमंडल के तहत तत्तापानी में राशन से भरी एक गाड़ी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी देते हुए करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर बताया कि शुक्रवार सुबह शिमला-करसोग हाईवे पर तत्तापानी में एक पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 30 बी- 0451अचानक बीच सड़क पलट गई। बताया कि यह गाड़ी शिमला से करसोग की तरफ राशन लेकर आ रही थी। लेकिन तत्तापानी के पास बाइपास पर गाड़ी ने पलटी गई। इस दौरान चालक गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय ईश्वरदास पुत्र रोशन लाल निवासी गांव मैगली तहसील करसोग जिला मंडी के तौर पर हुई है। बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।