कुल्लू (खबर आई संवाददाता)
बिजली के आंख मचोली से लोग परेशान
नई सरकार आते ही लगता है 125 यूनिट से बढ़ाकर 300 यूनिट बिजली लोगों को मुफ्त दी जाने वाली है। ऐसे में उसकी पूर्ति करने के लिए हर दिन बिजली का कट लगना एक आम सी बात हो गई है। कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में हर रोज लगभग 1 घंटे तक सुबह के समय बिजली कट हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 8:00 से 9:00 तक हर रोज बिजली कट होती है इस समय कई सरकारी एवं निजी ड्यूटी एवं स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों का समय रहता है, इस समय कई जरूरते बिजली द्वारा होने वाली होती है, लेकिन हैरानी की बात है कि इस समय बिजली नहीं होने के साथ काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कल कुल्लू घाटी में थोड़ी सी बर्फ होने के कारण कैसे कई गांव में लगभग 23 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रही। कई लोगों का कहना है कि सुबह 8:00 से 9:00 के बीच की जो कटिंग है न की जाए।