
-
विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचने में सहायता करे जनमानस – दयाराम ठाकुर
मंडी, खबर आई
राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ, जिला मंडी ने जनमानस से अपील की है कि वर्तमान में परीक्षा का दौर चल रहा है, और कई विद्यार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचने के लिए परिवहन संबंधी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अध्यक्ष दयाराम ठाकुर कहा कि राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ, जिला मंडी, आप सभी से विनम्र अपील करता है कि यदि कोई छात्र आपको सड़क पर पैदल जाता हुआ दिखे, तो कृपया उसे लिफ्ट देकर उसकी सहायता करें। यह एक मानवीय और सामाजिक दायित्व है, जिससे विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचने में सहायता मिलेगी। हो सकता है कि उनकी गाड़ी छूट गई हो या अन्य किसी कारणवश वे पैदल चलने के लिए विवश हों। आपकी छोटी-सी मदद उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकती है।
ठाकुर ने कहा कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए कृपया इसे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स, समाचार पत्रों, और अन्य संचार माध्यमों के द्वारा साझा करें। साथ ही, विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इस संदेश का प्रचार-प्रसार करें।आशा है कि आप सभी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और विद्यार्थियों की सहायता करेंगे।