मुख्य समाचार

मनाली और निरमंड के व्यक्ति 243 ग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े, बबेली में एक ढाबा से संतरा की चार बोतलें शराब की बरामद

मनाली और निरमंड के व्यक्ति 243 ग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े, बबेली में एक ढाबा से संतरा की चार बोतलें शराब की बरामद
  • मनाली और निरमंड के व्यक्ति 243 ग्राम चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े, बबेली में एक ढाबा से संतरा की चार बोतलें शराब की बरामद –

कुल्लू, खबर आई

प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर व निरमंड में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें दो व्यक्तियों से 243 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने जछणी मे नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 174 ग्राम चरस बरामद की गई।आरोपी की पहचान साहिल गुप्ता (19 वर्ष) पुत्र पन्ना लाल निवासी गाँव ओल्ड मनाली तहसील मनाली के तौर हुई है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना निरमंड की टीम ने गश्त के दौरान निरमंड में एक व्यक्ति के कब्जे से 69 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी पहचान तेजस्वी शर्मा (62 वर्ष) पुत्र मूरत राम निवासी गाँव व डाकघर निरमंड के तौर पर हुई है। दोनों आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामलों आगामी जांच ज़ारी है।

बबेली में नेगी ढाबा से 04 बोतलें मार्का संतरा की बरामद –

पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बबेली में नेगी ढाबा की तलाशी के दौरान 04 बोतलें मार्का संतरा बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में ललित नेगी निवासी गाँव भूमार डाकघर व तहसील बंजार के विरुद्ध थाना कुल्लू में आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts