
-
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैंक ऋण सम्बन्धी दस्तावेज बनाने की एवज में 3 हजार रिश्वत लेते धरा पटवारी
मंडी, खबर आई गोहर
प्रदेश में भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने तहसील थुनाग के एक पटवारी को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो मंडी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि तहसील थुनाग के गांव बरसोआ डाकघर शंकरदेहरा निवासी भागचंद ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई की तहसील थुनाग के तहत गुड़ाह काधिधार पटवार सर्किल का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए 10000 की मांग कर रहा है।
बताया कि शिकायतकर्ता बैंक ऋण लेने के लिए पटवारी से राजस्व लेने थे। जिसके लिए पटवारी ने 10 हजार की मांग की थी। जिस पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछाते हुए पटवारी राजेश कुमार को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
प्रियंक गुप्ता ने बताया विजिलेंस की टीम में इंस्पेक्टर विनोद व मनीष, सब इंस्पेक्टर शेर सिंह तथा चार अन्य सदस्य शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पटवारी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।