-
पतलीकूहल पुलिस ने 14 ग्राम हेरोइन के साथ धरे मंडी के दो युवक
कुल्लू,खबर आई
नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला की पतलीकूहल पुलिस ने 2 युवकों को 14 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पतलीकूहल थाने की टीम डोभी की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर दो युवकों की तलाशी ली तो उनसे 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
केडी शर्मा के मुताबिक आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय पृथ्वी चंद्र पुत्र थलीराम गांव भरमेरा डाकघर क्रिराटी तहसील जोगिंदर नगर तथा 32 वर्षीय नितेश कुमार पुत्र सतीश कुमार गांव भराड़ू तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।