-
पतलीकूहल पुलिस ने 6 ग्राम चिट्टे के साथ धरा युवक –
कुल्लू, खबर आई पतलीकूहल
आज पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने गश्त के एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम जटेहड में हाईवे पर गश्त पर थी। इसी दौरान रीवा होटल के समीप रैन शैल्टर में बैठे एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
युवक की पहचान 29 वर्षीय आशीष पुत्र गंगा राम निवासी नेपाल हाल किरायेदार गाँव व डाकघर वडाग्रा कुल्लू के तौर पर हुई है।
बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।