मुख्य समाचार

चौहारघाटी के आराध्य देव पशाकोट अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के लिए रवाना 

चौहारघाटी के आराध्य देव पशाकोट अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के लिए रवाना 

चौहारघाटी के आराध्य देव पशाकोट अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के लिए रवाना  –

पधर, खबर आई संवाददाता

चौहारघाटी में पहाड़ी बजीर नाम से विख्यात आराध्य देवपशाकोट अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व के लिएरवाना हो गए हैं। देव पशाकोट ने चौहारघाटी,जोगिंदरनगर, चौंतड़ा, बीड़ और चौगान का हार भ्रमण पूरा करने के बाद आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व के लिए अपना पड़ाव शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। बीड़ के चौगान से शुरू किए गए इस पड़ाव में लगभग 20 दिन के बाद आराध्य देव पशाकोट चौहारघाटी बड़ा देव हुरंग काली नारायण के साथ मंडी पहुंचेंगे। बुधवार को देव पशाकोट टिकरी मुशैहरा में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को गांव का भ्रमण
करने के बाद रात्रि विश्राम बजगर में होगा। मंदिर में देवता का 5 दिन ठहराव होगा 11 फरवरी को उरला के करालड़ी
स्थित लगभग 80 लाख की लागत से काष्ठकुणी शैली में नवनिर्मित मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। लगभग 5 दिन तक देवता का ठहराव यहीं मंदिर में होगा। जहां से देवता आगे के पड़ाव के लिए रवाना होकर मंडी कूच करेंगे।

उधर, चौहरघाटी के बड़ा देव हुरंग काली नारायण भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि पर्व को लेकर अपने मूल मंदिर से रवाना हो चुके हैं। ऐसे में देवी देवता के वाद्य यंत्रों की सुरीली ध्वनि से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है। सभी देवता अपने लाव लश्कर सहित गांव-गांव में प्रवेश कर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दे रहे हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts