मुख्य समाचार

पहली बार लाहुल के छात्र राष्ट्रीय स्तर जंबूरी भारत स्काउट एंड गाइड में लेंगे भाग, तमिलनाडु हुए रवाना – निर्मल सिंह, जिला प्रबंधन आयुक्त

पहली बार लाहुल के छात्र राष्ट्रीय स्तर जंबूरी भारत स्काउट एंड गाइड में लेंगे भाग, तमिलनाडु हुए रवाना – निर्मल सिंह, जिला प्रबंधन आयुक्त
  • पहली बार लाहुल के छात्र राष्ट्रीय स्तर जंबूरी भारत स्काउट एंड गाइड में लेंगे भाग, तमिलनाडु हुए रवाना – निर्मल सिंह, जिला प्रबंधन आयुक्त

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

आज लाहुल स्पीति के सात विद्यार्थी और दो गाइड कैप्टन जम्बूरी भारत स्काउट एंड गाइड के लिए तमिलनाडु रवाना  हुए। यह जानकारी देते हुए स्काउट एंड गाइड के जिला प्रबंधन आयुक्त निर्मल सिंह ने बताया कि यह पहली बार है कि जिला लाहुल स्पीति राष्ट्रीय स्तर स्काउट एंड गाइड के गतिविधियां में भाग ले रहा है। राष्ट्रीय स्तर जंबूरी भारत में  छात्र आऊंट डोर रोमांच, सस्कृतिक आदान प्रदान, सामुदायिक परियोजनाओं और शैक्षणिक कार्य शालाओं में भाग लेंगे।

निर्मल सिंह ने बताया कि स्काउट एंड गाइड की गतिविधियां स्काउटिंग के मूल्यों जैसे नेतृत्व, टीमवर्क, प्रकृति और दूसरों के प्रति सम्मान के साथ सरेंखित करने के लिये तैयार की जाती है। इसके लिए हम स्टेट चीफ कमिश्नर एवं डायरेक्टर एजुकेशन हिमाचल प्रदेश, स्टेट ऑफिसियलस स्काउट एंड गाइड और  उप निदेशक शिक्षा लाहुल का धन्यवाद किया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts