मुख्य समाचार

माता चामुंडा भगवती ने की जलेब की अगुवाई, तीन दिन तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा पाली मेला

माता चामुंडा भगवती ने की जलेब की अगुवाई, तीन दिन तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा पाली मेला
  •  देवताओं की शाही जलेब के साथ पाली का तीन दिवसीय किसान मेला धूमधाम के साथ हुआ शुरू –

  •  माता चामुंडा भगवती ने की जलेब की अगुवाई, तीन दिन तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा पाली मेला

  • समाज सेवी द्रुपत मेहता ने रीबन काटकर किया मेला का शुभारंभ

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

द्रंग क्षेत्र की अराध्य देवी माता चामुंडा भगवती मसेरन (द्रंग) को समर्पित तीन दिवसीय किसान मेला पाली धूमधाम के साथ शुरू हुआ। माता चामुंडा भगवती ने अपने शह के पास देव खेल ली और पूजा अर्चना के साथ इस मेले का विधिवत् शुभारंभ किया। द्रंग क्षेत्र के अराध्य देव श्री पाईंदल ऋषि डोलरा भगवती के रथ के साथ शामिल रहे। माता चामुंडा भगवती के सानिध्य में देवताओं की भव्य जलेब निकाली गई।
मेला का शुभारंभ क्षेत्र के समाज सेवी द्रुपत मेहता ने रीबन काटकर किया। मेला कमेटी अध्यक्ष जया स्वरूप ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यतिथि ने अपने सम्बोन्धन में क्षेत्र वासियों को मेले की बधाई दी। कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्र के मेलो में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और हमें मेलों में एक छत के नीचे इक्क्ठा होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पाली मेला वर्ष 1969 में शुरू किया गया है। शुरुआती दौर में मेला में माता चामुंडा भगवती मसेरन और देव पाईंदल ऋषि डोलरा शरीक हुआ करते थे। आज एक दर्जन देवता मेला की शोभा बढ़ाए हुए हैं। उन्होंने मेला के सफल आयोजन को 11000 रुपए की राशि दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों, महिला मंडलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। मेले में क्षेत्र के करीब एक दर्जन देवी देवता भाग लेते है।

समारोह में पंचायत प्रधान जयास्वरूप ठाकुर, मेला कमेटी अध्यक्ष हेमंत कुमार, पंचायत उप प्रधान जीत राम ठाकुर, सिलग के उप प्रधान राजिंद्र कुमार उर्फ काकू, वार्ड सदस्य तेज राम ठाकुर, सुरेंद्र कुमार ठाकुर उर्फ गुड्डू डॉक्टर, मीना देवी दलीप शर्मा, बिमला देवी, ब्यासा देवी, सुनीता देवी, लश्मण दास, कौशल्या देवी, प्रताप सिंह, रमेश सोनी, प्रताप चंद, राम प्रकाश मल्होत्रा, माता के गुर दिनेश शास्त्री, पुजारी हेम सिंह, पाईदल ऋषि के पुजारी मस्त राम, गुर सोहन सिंह, माता मंदिर कमेटी प्रधान नाग राम, पुजारी बीटू राम, रूप सिंह,रमेश सोनी, ललित कुमार सहित गणमान्य मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts