मुख्य समाचार

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष की कार की टक्कर से बाइक में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष की कार की टक्कर से बाइक में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष की कार की टक्कर से बाइक में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

रामपुर,खबर आई सूत्र

बीती देर रात रामपुर उपमंडल के तहत पाठबांगला कॉलेज गेट के पास दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बीती रात रामपुर
पाठबांगला कॉलेज गेट के पास बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी देते हुए रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि सोमवार देर रात एक फॉर्च्यूनर कार का शिमला से ज्यूरी की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार रामपुर कॉलेज गेट के पास पहुंची तो ख़नेरी से आ रही एक बाइक को उसने टक्कर मार दी। बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

डीएसपी के मुताबिक बाइक और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सतपाल उर्फ बिल्लू निवासी वार्ड नंबर 2 चूहाबाग और 18 वर्षीय आर्यन निवासी कुमारसैन के के तौर पर हुई। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने फॉर्च्यूनर ड्राइवर इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी सयोगी निवासी कोशकर डा. मझेवाली के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts