मुख्य समाचार

स्नोर घाटी के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

स्नोर घाटी के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

स्नोर घाटी के दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत –

मंडी, खबर आई द्रंग

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र की स्नोर घाटी के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुःखद घटना से इलाका स्नोर में शोक की लहर है। मृतकों की पहचान रमेश चंद(39) और उत्तम चंद(35) के रूप में हुई है। दोनों युवक ग्राम पंचायत राहला के त्रैल गांव के रहने वाले थे। बीते रविवार को धार्मिक स्थली पराशर ऋषि मंदिर में काशी मेला में शरीक होने गए थे। जहां से रात को लौटते बार त्रैल गांव के समीप सोहड़ू नामक स्थान पर हादसा हो गया। कार अनियंत्रित होकर करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक रमेश चंद भारतीय सेना आसाम राइफल में सेवारत था। आजकल अरुणाचल में तैनात था। रविवार को दोनों दोस्त पराशर ऋषि मंदिर में काशी मेला देखने गए थे। जहां से लौटते बार हादसा हो गया।

एसपी मंडी सौम्या सांबसिबन ने कहा कि जिला अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवाने बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts