मुख्य समाचार

पधर का अरुण एचपीएसईबीएल में असिस्टेंट इंजीनियर चयनित, इलाके में खुशी का माहौल

पधर का अरुण एचपीएसईबीएल में असिस्टेंट इंजीनियर चयनित, इलाके में खुशी का माहौल

पधर का अरुण एचपीएसईबीएल में असिस्टेंट इंजीनियर चयनित, इलाके में खुशी का माहौल –

मंडी, खबर आई पधर

जिला मंडी के पधर क्षेत्र का मेधावी अरुण ठाकुर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर चयनित हुआ है। मेधावी छात्र के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अरुण ठाकुर के पिता ज्योति प्रकाश ठाकुर शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत हैं। जबकि माता हेम गंगा ठाकुर टीजीटी अध्यापिका है। छोटा भाई अमन ठाकुर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

अरुण ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिम रश्मि पब्लिक स्कूल पधर से पूरी की। जहां से मैट्रिक उतीर्ण करने बाद नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से 10 + 2 की पढ़ाई उतीर्ण की। राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने बाद मेधावी छात्र ने दो बार गेट ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग क्वालीफाई कर आईआईटी रोपड़ में एमटेक की पढ़ाई के लिए चयनित हुआ।
अब मेधावी छात्र का चयन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर हुआ है। मेधावी छात्र के बतौर असिस्टेंट इंजीनियर चयनित होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अरुण ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts