-
पधर पुलिस ने चौहारघाटी में दो अलग अलग जगहों में पकड़ी अफीम की खेती, मामला दर्ज
मंडी, खबर आई पधर
पधर पुलिस ने दो अलग- अलग जगहों पर 19,143 अफीम के पौधों को नष्ट किये है । थाना प्रभारी रजत राणा पुलिस दल के साथ चौहारघाटी के धार गांव में गश्त पर थे। इस दौरान 5,383 पोस्त के पौधों की लहलहाती अवैध खेती पाई गई। ग्रामीण राजस्व अधिकारी को मौजूदगी में अवैध खेती को पुलिस दल ने नष्ट कर दिया। अवैध खेती करने वाले के विरुद्ध थाना में पुलिस की टीमों ने गस्त करते हुए दो अलग-अलग जगह पर यह कार्रवाई की है। वही दोनो मामलों में पाधर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य मामले में एएसआई देशराज की अगुवाई में पुलिस ने धर्मेड़ में 13,760 पोस्त के पौधों की अवैध खेती को पकड़ा है । पुलिस दल ने पोस्त के पौधों के सैंपल लेने के बाद उनको नष्ट कर दिया। अवैध खेती करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे में डीएसपी पधर संजीव सूद ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहारघाटी में पोस्त की खेती के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस नशे के कारोबार को सहन नहीं करेगी। इसके खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाया गया है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।