पधर पुलिस ने पकड़ा रुंझ घटना का एक आरोपी, दो फरार
मंडी, खबर आई पधर
ग्राम पंचायत कटिन्ढी के पूर्व प्रधान दुर्गा दास पर हुए हमले के एक आरोपी को पधर पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी है। जबकि दो फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है जो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इसकी पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है। वही द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधान पर इस तरह हमले की हम निदा करते है। पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते है जिन्होंने एक दिन में ही एक हमालावर को पकड़ने में कामयावी हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में मैने एसपी मंडी से बात की थी जिन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने को कहा था। वही पूर्ण चन्द ठाकुर ने बताया कि दो आरोपियों को भी पधर पुलिस जल्द पकड़ने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बहुत निंदनीय है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा है कि इस तरफ दिन और रात्रि को पुलिस गश्त बधाई जाए ताकि ऐसी घटना बार बार न हो। वही उन्होंने पुलिस विभाग पधर का धन्यवाद किया है कि एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि फरार चल रहे आरोपियों को भी पधर पुलिस पकड़ने में जल्द कामयाब होगी।