
-
पधर पुलिस ने 14 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवकों को किया गिरफ़्तार –
मंडी, खबर आई पधर
पधर पुलिस ने दो युवकों से 14 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पधर पुलिस जब नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर गस्त कर रही थी उसी वक्त द्रंग के खानी नाला के पास पधर के दो युवक जो पैदल पधर की तरफ आ रहे थे तलाशी लेने के लिए रोक तो उनके कब्जे में 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर ने बताया कि जब पुलिस गश्त पर थी तो उसी वक्त पैदल चल रहे युवकों को तलाशी के लिए रोका तो उनके पास 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वही उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वही सौरभ ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान नीरज कुमार 34 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ललित कुमार निवासी पधर तहसील पधर तथा हरि सिंह 29 वर्ष पुत्र फतेह सिंह गांव जंद्रोग डाकघर पधर तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि युवकों से पूछताछ की जायेगी की चिट्टे की इतनी बड़ी खेप कँहा से ला रहे थे और कँहा सप्लाई होनी थी।