
-
पधर पुलिस ने चौथे चिट्टा सप्लायर को किया गिरफ्तार
खबर आई, पधर
पधर पुलिस ने 25 अप्रैल को नाके के दौरान नीरज कुमार उर्फ मनु पुत्र ललित कुमार निवासी गांव,डाक खाना व तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उमर 34 वर्ष व हरि सिंह पुत्र श्री फतेह सिंह गांव जंदरोग डाक खाना व तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की थी जिन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया था। पूछ ताछ के दौरान नीरज कुमार उर्फ मनु ओर हरि सिंह ने बतलाया कि इन्होंने यह हेरोइन फिरोजपुर पंजाब से खरीदी थी जिस पर दिनांक 29 अप्रेल को आकाश उर्फ आदिवाल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी कुम्हार मंडी फिरोजपुर (पंजाब) को फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया और इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए 8 मई को अंशुल पुत्र अजय कुमार गांव जलेहड डाक खाना व तहसील पधर जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पुष्टि डीएसपी पधर देव राज ने की है उन्होंने कहा कि अभी इसी कड़ी में अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।