-
देवताओं की अंतिम शोभायात्रा के साथ पधर मेला का संपन्न –
-
कृषि मंत्री प्रो.चंद्र कुमार और कौल सिंह ठाकुर ने पधर मेला में आए देवताओं की पूजा अर्चना –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
जिला स्तरीय किसान मेला पधर धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चौधरी चन्द्र कुमार ने मेला के सम्मापन समारोह की अध्यक्षता की। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इससे पुर्व कांग्रेस के दोनों नेताओं ने आइपीएच रेस्ट हाउस पधर में देव सूत्रधारी ब्रम्हा सहित सभी देवताओं को पूजा अर्चना की और मेला की भव्य अंतिम शोभायात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने जिला स्तरीय किसान मेला पधर स्मारिका का भी विमोचन किया और संपादक वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक तिलक राज गौतम को बधाई दी। उन्होंने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत पधर स्कूल के प्रधानाचार्य ललित कुमार को 20 हजार का चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर के साथ एक लंबा राजनीतिक सफर तय किया। विधानसभा में पुराने लोगों की कमी खलती है। जिन पुराने लोगों के साथ काम किया, आज उनके बच्चों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि के मूल ढांचे में सुधार किया जाए इस दिशा में सरकार काम कर रही है। हर क्लस्टर के ऊपर उनका विभाग काम कर रहा है और मैक्रोलेबल तक स्कीमें तैयार की जाएगा। दूध गंगा योजना प्रदेश में लाई जाएगी जिस पर 500 करोड़ खर्च किए जाएंगे। गांव में जल्द ही दूध कमेटियां बनाई जाएगी।
सरकार 80 रुपए किलो गाय का दूध और 100 रुपये किलो भैंस का दूध पशु पालकों से खरीदेंगे। सरकार देशी नस्ल की कलेक्शन अलग से करेगी। सरकार की बचनबधत्ता पशु पालन को प्रदेश में बढ़ावा देने की है। इस दिशा में सरकार और विभाग ने काम करना शूरू कर दिया है। आवारा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। गौ माता के प्रति लोगों को भी अपनी नकारात्मक सोच में बदलाव लाना होगा। सरकार का बजट प्रदेश की जनता के हित में आया है। शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सरकार ने एक फीसदी ब्याज पर ऋण देने का प्रावधान रखा है। छोटा कारोबार चलाने वाले व्यापारियों को 50 हजार तक बिना ब्याज ऋण देने का सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। घोषणा पत्र की 10 में से तीन गारंटियों पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। शेष पर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के आम लोगों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार साबित होगी। उन्होंने मेला में विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाली टीमों को सम्मानित किया। मेला के सफल आयोजन को कृषि मंत्री ने 25 हजार की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर के सहयोग से सरकार द्रंग के लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं आने देगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार द्रंग में रुके कार्यों को रफ्तार देगी। पीएचसी बड़ीधार के भवन निर्माण को 1 करोड़ 70 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र सिउन और उरला के भवन निर्माण को सरकार ने 35-35 हजार मंजूर किए हैं।
इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर, द्रंग कांग्रेस अध्यक्ष बामन देव ठाकुर, द्रंग पंचायत समिति की अध्यक्ष शीला देवी, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, जिला परिषद रविकांत, रीता ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेशमा ठाकुर, पधर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी लाल भंगलिया, जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर गुलेरिया, हेम सिंह ठाकुर, केहर सिंह ठाकुर, बंदना ठाकुर, डीएसपी पधर संजीव सूद, तहसीलदार पधर नीलम कुमारी, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग विवेक हाजरी, लोनिवि प्रदीप ठाकुर, कृषि एवं पशु पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।