-
ओवर टेक वाहन ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार व्यक्ति की हुई मौत
कुल्लू, खबर आई
मंगलवार को कुल्लू-मनाली हाईवे पर देवधाम के पास एक आल्टो कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह देवधाम के पास एक कार ने एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर तौर पर घायल हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान 48 वर्षीय सुख राम पुत्र स्व. राजू राम निवासी गांव वाशिंग डाकघर बबेली जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान डोले राम निवासी कसलाधी कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ
लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।