मुख्य समाचार

रा०व० मा० पा० घार में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

रा०व० मा० पा० घार में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
  • रा०व० मा० पा० घार में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन –

मंडी, खबर आई पधर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार की एनएसएस यूनिट द्वारा प्रधानाचार्य रंजना दिक्षित की अध्यक्षता में ‘विश्व तंबाकू दिवस’ के अवसर पर क्विज काँटेस्ट, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तंबाकू से होने वाले नुकसानों तथा इसके सेवन से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाना था। सभी प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवियों ने प्रभावशाली ढंग से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसेवी आर्यन ठाकुर ने प्रथम व स्वयंसेवी कोमल ने द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में स्वयंसेवी प्रेम ठाकुर ने प्रथम तथा स्वयंसेवी मुस्कान ठाकुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। क्विज़ के कॉटेस्ट में सतलुज सदन प्रथम व चिनाब सदन द्वितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की जन-जागरूक गतिविधियों के आयोजन व संचालन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसा जहर है जो हमारी युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में लेकर, परिवार, समाज व राष्ट्र को असहाय बना रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नशे से हमेशा दूर रहने का आहवान किया।इस अवसर स्कूल के सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts