-
मियाड़ घाटी के करपट में महिला एंव बाल विकास एंव कल्याण विभाग ने आयोजित किया जागरूकता शिविर – संजय डोगरा, कार्यक्रम अधिकारी
लाहुल स्पीति, खबर आई
जनजातिय जिला लाहौल स्पिति की मियाड़ घाटी की ग्राम पंचायत चिमरट के गांव करपट में शुक्रवार महिला एंव बाल विकास विभाग और जिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ड़ोगरा ने बताया कि इस दौरान गांव की जनता को प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यामंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, कन्या भू्रण हत्या अधिनियम व अश्पृस्यता कानून के बारे में विस्तृत जानकारी पद्रान की। उन्होंने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी और बहुत ही कम प्रीमियम पर किए जा रहे इन बीमा योजनाओं के महत्व के बारे में भी समझाया। उन्होंने बताया कि गांव वासियों को इन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए स्थानीय निवासियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह जाए और योजनाओं को जिला में सैचुरेशन लेवल तक पहुंचाया जा सके।।
इस अवसर जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र सिंह ठाकुर बताया कि प्रदेश सरकार का इन सभी वहुलाभकारी योजनाओं को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय प्रदान करना है और समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना है जैसे अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग व्यक्ति और वृद्ध व्यक्ति विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का मुख्य जोर इन वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके अतः सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर महिला मण्ड़ल प्रधान व सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के 56 लोग उपस्थित रहे।