मुख्य समाचार

अब सुमदो के साडा बेरियर पर लाहुल के वाहनों को नही देना होगा कोई शुल्क – अनुराधा राणा, विधायका

अब सुमदो के साडा बेरियर पर लाहुल के वाहनों को नही देना होगा कोई शुल्क – अनुराधा राणा, विधायका
  • अब सुमदो के साडा बेरियर पर लाहुल के वाहनों को नही देना होगा कोई शुल्क –

  • विधायका अनुराधा राणा एक्शन मोड में, लाहुल घाटी के लोगों ने की उनकी जमकर तारीफ –

  • एडीसी व एसडीएम काजा को जल्द व्यवस्था लागू करने के जारी किए फरमान –

खबर आई, केलांग

लाहुल स्पीति की नवनिर्वाचित विधायका अनुराधा राणा ने सुमदो चेकपोस्ट में स्थापित साडा बैरियर पर लाहुल स्पीति के वाहनों के प्रवेश शुल्क को हटाने के फरमान जारी किए हैं। लंबे समय से सुमदो चेकपोस्ट पर स्थापित साडा बैरियर पर लाहुल स्पीति के वाहनों से लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क को हटाने की मांग की जा रही थी। ऐसे में अनुराधा राणा ने विधायक बनते ही घाटी की जनता की इस मांग को पुरा करते हुए उक्त बैरियर पर लोकल बाहनों की एंट्री को निशुल्क करने के फरमान जारी किए हैं। इस संबंध में विधायका अनुराधा राणा ने एडीसी काजा व एसडीएम काज से भी चर्चा की है और इन आदेशों को तुरंत लागू करने को कहा है।

गौरतलब है कि विश्व के टॉप टेन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल स्पीति घाटी में किनौर की तरफ से जाने पर पड़ने वाले सुमदो चैकपोस्ट पर लगाए गए साडा बैरियर में लाहुल स्पीति के वाहनों से भी प्रवेश शुल्क लिया जाता था। स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें अपने घर में प्रवेश करने के लिए साडा के नाम पर शुल्क देना पड़ रहा था जिसका वे लंबे समय से विरोध कर रहे थे। उधर विधायका अनुराधा राणा का कहना है कि उन्होंने स्पीति प्रशासन के आधिकारियों के साथ चर्चा की है और यह आदेश जारी किए है कि सुमदो में स्थापित साडा बैरियर पर अब लाहुल स्पीति के वाहनों से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts