मुख्य समाचार

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के सामने, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा ने खोला समस्याओं का पिटारा

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के सामने, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा ने खोला समस्याओं का पिटारा
  • कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के सामने, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा ने खोला समस्याओं का पिटारा

  • मंत्री ने आश्वासन दिया चरणबद्ध तरीके से सभी कार्य को निपटाया जायेगा

लाहुल स्पीति, खबर आई

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोक निर्माण विभाग एवं युवा सेवा व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह तथा लाहुल स्पीति के विधायक  रवि ठाकुर के लाहुल आगमन पर जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा ने  मंत्री तथा विधायक के समक्ष ज़िला लाहुल स्पीति से सम्बन्धित विभिन्न समस्याएं पत्र के माध्यम से रखी। जिस में कोकसर छतड़ू बायपास सड़क, यांगला सड़क, कुरचेड़ सड़क, नर्सरी वैकल्पिक पुल, जसरथ पुल, लिंगर से राशेल वैकल्पिक मार्ग, सिस्सू क्रिकेट स्टेडियम, टिल्लिंग रोपवे व स्की लिफ्ट, मार्गों का वरीयता व स्थिति के हिसाब से मेटलिंग/टायरिंग, हो।

स्पीति घाटी में सड़क, पानी व बिजली का संकट, पर्यटन की दृष्टि से ज़िले को विकसित करने के लिए बेहतर विकल्प, शीतकालीन खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बेहतर कदम, सांस्कृतिक धरोहर गोंधला किला का नवीनीकरण, रिक्त पदों की पूर्ति, पेयजल व आने वाले समय में सिंचाई के लिए जल संकट इत्यादि से अवगत करवाया।

उन्होंने सर्दियों में  होने वाली बर्फबारी का हवाला देते हुए कहा कि सभी संपर्क मार्ग बंद हो जाते हैं, इसलिए इन सम्पर्क मार्गों से बर्फ हटाने के लिए 4*4 मशीनों का ही  प्रयोग किया जाए।

जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि मंत्री से इन सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और समस्या सुनाई। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह इन सभी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया है

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts