मुख्य समाचार

मनाली – सोलँगनाला से आगे सिर्फ 4 x 4 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति –

मनाली –  सोलँगनाला से आगे सिर्फ 4 x 4 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति –

कुल्लू  (खबर आई संवाद सूत्र)

सोलँगनाला से आगे सिर्फ 4 x 4 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति –

प्रशासन ने कुल्लू मनाली आए वाहरी राज्यों के पर्यटकों  के लिए सूचना एवं निर्देश जारी किए गए हैं। पिछली दिनों हुई बर्फ़बारी के कारण नेहरुकुंड के आगे सड़कें फिसलनभरी हुई है। इसलिए पर्यटकों व उनके वाहनो की सुरक्षा को देखते हुए कल 01/01/2023 को पर्यटकों के वाहनों को सुबह 10:00 बजे के बाद की वाहंग से छोड़ा जाएगा। पर्यटकों के वाहनों को सोलंगनाला तक की जाने की अनुमति रहेगी। सभी पर्यटक सोलंनाला पार्किंग ग्राउंड में ही अपने वाहन खड़े करेंगे। कोई भी अपने वाहनों को सड़क में पार्क नही करेगा ताकि यातायात जाम न हो । सोलँगनाला से आगे 4 x 4 गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें ।
आपातकालीन स्थिती में जिला नियन्त्रण कक्ष के नम्बर 1902224701 तथा पुलिस थाना मनाली के फोन नम्बर 01902252326 पर सम्पर्क करें ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts