मशरूम खाने से एक मजदूर की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से बीमार –
सोलन, खबर आई
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के गढ़खल में मशरूम खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से बीमार होने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के गढखल में काम करने वाले चार प्रवासी मजदूर बीते दिन देर शाम को बाजार से मशरूम लेकर आए थे। उसकी सब्जी बना कर खाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तबियत खराब होने के बाद वह लगातार उल्टियां करने लगे। इसके बाद सुबह पांच बजे एंबुलेंस को फोन किया, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचाया गया। उपचार के दौरान यहां एक प्रवासी ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य की भी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।