
-
टांडू में एक दिवसीय दुग्ध उत्पादन प्रशिक्षण संपन्न –
मंडी, खबर आई पधर
मंडी के द्रंग में एच पी मिल्क फेड ने प्रबंधक निर्देशक डॉ. विकास सूद के आदेशानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय प्रधान शुभम शर्मा एवं मंडी इकाई के पी एंड आई प्रभारी लाभ सिंह ठाकुर ने की।
इस दौरान दुग्ध अभिशितन केंद्र कुन्नू के अंतर्गत आने वाली दुध उत्पादक सहकारी समिति के साथ जुड़ी 13 सोसायटी के सचिवों एवं दुग्ध उत्पादक किसानों को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अधिकारी डॉ सत्यपाल कुरहे (प्रधानाचार्य क्षेत्रीय प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र जालंधर ) ने दुध उत्पादक किसानों को स्वच्छ दुध उत्पादन ,पशुपालन पशु की देखभाल, रख रखाव, संतुलित आहार, दुधारू पशुओं की नस्ल व नस्ल मे सुधार के साथ साथ बीमारियों से पशुओं के बचाव के बारे मे प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान पी एंड आई प्रभारी श्री लाभ सिंह व श्री हितेश शर्मा ने पशुपालकों को स्वच्छ दूध उत्पादन, वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दूध खरीद की बड़ी हुई दर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत दूध उत्पादकों के दूध का शत प्रतिशत विश्लेषण के बारे में जानकारी, ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा दूध लेने की जानकारी व उसके लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही लोगों को पंजीकृत सहकारी सभा से जुड़ने के लाभ के बारे में भी जागरूक कराया गया।
इस दौरान सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं ने अपनी अधिकतम उपस्थिति दर्ज करवाई। इस शिविर में उपस्थित दुध उत्पादकों ने को स्थानीय प्रधान शुभम शर्मा ने भी इस संस्था के साथ जुड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया वहीं मिल्क सोसायटी से जुड़ने के लाभ बताएं।
इस दौरान कुन्नू चिलिंग सेंटर के प्रभारी हितेश शर्मा, उपप्रधान देवी सिंह व अन्य उपस्थित रहे।