साक्षरता एवं जन विकास समिति द्वारा एकदिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर
कुल्लू,खबर आई
कुल्लू ज़िला के शिलानाला में आज एकदिवसीय वित्तीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान बीर सिंह ने कहा कि आज इस तरह के जागरूकता शिविरों का महत्व और अधिक बढ़ गया है इनके माध्यम से न केवल हमें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बैंकों द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी हासिल होती बल्कि ये हमें आये दिन ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में भी जागरूक करने में सहायक होते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर ग्राम स्तर तक लगाए जाने चाहिए ताकि लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ साथ ऑनलाइन ठगी से भी बच सकें।
लीड बैंक के प्रबंधक पामा छेरिंग ने उपस्थित लोगों को बताया की बैंक कभी भी उनसे ओटीपी, पासवर्ड की जानकारी नहीं लेता है, उन्होंने कहा कि हमें किसी भी व्यक्ति को पासवर्ड,ओटीपी आदि की जानकारी नहीं देनी चाहिए और न ही किसी लालच के झांसे में आना चाहिए। उन्होंने बैंको द्वारा अपने ग्राहको दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी।
इस दौरान मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार, केसीसी व बैंको द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया।