मंडी (खबर आई संवाददाता पघर)
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पधर में एकल अभियान द्वारा में कार्यक्रम का किया आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एकल अभियान संच पधर द्वारा एकल विद्यालय कोठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर द्रंग मण्डल भाजपा के अध्यक्ष दलीप कुमार ने शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ की गयी ।
सभी एकल विद्यालय के बचों ने देशभक्ति गीत, भाषण, नृत्य में भाग लेकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई। प्रभाग संस्कार शिक्षा प्रमुख संचार चन्द ने कहा कि एकल की पाँच शिक्षाओं पर काम हो रहा है और सभी अंचल जोगिंदरनगर के 10 संच में आज यह कार्यक्रम हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी इतनी छोटी उम्र में समाज के प्रति व पढ़ाई में अवल कैसे थे। वही समझदार कैसे थे व छोटी छोटी कहानी के रूप में हम सबको जागरूक किया करते थे l
मुख्यातिथि दलीप कुमार ने भी एकल अभियान की समाज मे अच्छे काम होने के प्रति सराहना की इसके साथ ही इन्होंने बताये की हमे किस तरह से स्वामी विवेकानंद के सपने पर खरे उतरना है l