-
पुराने सर्वे के आधार पर हो नारला से घटा फोरलेन का कार्य – ब्रिज गोपाल अवस्थी
मंडी, खबर आई पधर
घटा से नारला तक पैकेज -4 फोरलेन संघर्ष समिति ने शनिवार को पधर में जीप यूनियन के साथ बैठक कर मंडी पठानकोट फोरलेन को नारला से वाया उरला, घटासनी और गुम्मा होकर बनाने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की है ।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रिज गोपाल अवस्थी ने बताया कि घटा से नारला तक बनने जा रहे फोरलेन को पहले वाले सर्वे के आधार पर निकाला जाए। उन्होंने कहा कि फोरलेन वाले इस सड़क को नारला से नीचे से निकालने की बात कर रहे है जो सही नही है। उन्होंने कहा कि इस फोरलेन को ऊपर से ही निकला जाए। क्योंकि ऊपर से आधी सड़क की कटिंग हो चुकी है सिर्फ आधी कटिंग करना ही बाकी है जबकि नीचे से अधिक समय और पैसा बर्बाद होगा। वही नीचे से जंगलो का भी काफी नुकसान होगा। जिस कारण इस फोरलेन को ऊपर से निकालने के लिए फोरलेन सघर्ष समिति ने मांग की है। वही ब्रिज गोपाल अवस्थी ने कहा कि ऊपर से फोरलेन बनने से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा क्योंकि उनका हक पहले हैं।