-
राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस 3 मार्च को कुल्लू जिला में पिलाई जाएगी 31521 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स –
कुल्लू, खबर आई
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज यहां जिला टास्क फोर्स की पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में 3 मार्च को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के 31521 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए 402 बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए 803 दलो का गठन किया गया है। जिसमे 1607 कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। इसके अलावा 10 स्थान पर ट्रांजिस्ट शिविर लगाए जाएंगे, जहां पर बसों व अन्य वाहनों में आने जाने वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। इसके अलावा 10 मोबाइल दल भी पोलियो ड्रॉप्स पिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे उन्होंने आयुष विभाग, डीआरडीए व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की पोलियो ड्रॉप्स अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दे ताकि जिले का कोई भी पात्र बच्चा पोलियो ड्रॉप्स पीने से वंचित न रहे। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि ऐसे स्थलों जहां पर कामगारों की अधिक संख्या है वहां पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए विशेष तैयारी प्रबन्ध करें ताकि कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित न रहे।