
-
29 जनवरी को इन इलाकों में 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी – राम सिंह यादव
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियन्ता राम सिह यादव विद्युत उपमंडल भून्तर ने बताया की 11 के०वी० मौहल फीडर के अन्तर्गत 250 के० वी०ए० स्माइल रिजोर्ट ट्रांस्फार्मर के टैपिंग और जी०ओ० स्विच के इरेक्शन कार्य के कारण दिनांक 29 जनवरी, 2025 को मौहल फीडर के अन्तर्गत आने वाले जगहों मौहल चौक, नेचर पार्क, नरायनी, अंगोरा फार्म, सब्जी मंडी भून्तर, एस०एस०बी०, फॉरेस्ट चौक, पुलिस स्टेशन भून्तर, ओधौगिक क्षेत्र शमशी, भुट्टी कॉलोनी, नाग मन्दिर, जिया व आस पास के इलाकों में सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।