-
27, 28 अप्रैल को इन इलाको में प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा 132 के.वी. डी.सी बरशैनी छरौर ट्रंसमिशन लाइन में स्ट्रिंगिंग कार्य को कार्यन्विन करने के लिए और 11 के.वी. शाट फीड़र के अन्तर्गत आने वाले गांव हाथीथान, जिया, पारला भुन्तर, शाट, छन्नीकोड, बड़ा भूईन, छरोड़ नाला, नरोगी, जच्छनी, भै्रण, बिजली महादेव, जलुग्रां, बड़ा भूईन, दिनांक 27 अप्रैल, 2024 और 28 अप्रैल, 2024 आसपास के इलाको में प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यादि उपरोक्त तिथि में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा।