-
18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक समस्त कुल्लू शहर में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
अधिशाषी अभियंता विधुत मंडल कुल्लू वीरेंद्र शर्मा ने आज यहां कहा कि 33/11 केवी 2X10 एमवीए व 1×3. 15 एमवीए सब-स्टेशन कुल्लू के संरक्षण और परीक्षण टीम सुंदरनगर द्वारा आवधिक परीक्षण व 33 केवी लाइन्स के आवश्यक रख रखाव कार्य के कारण 18 अप्रैल 2024 गुरुबार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, हॉस्पिटल, बस स्टैंड कुल्लू, खराहल, सेऊबाग, बबेली, कोलिबेहड़, गांधीनगर, काइस, भेखली, सारी, बंदरोल, बाशिंग, रामशीला व लग्वेली आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।