मुख्य समाचार

12 और 14 जुलाई को इन इलाकों में प्रात:10  बजे से साय: 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

12 और 14 जुलाई को इन इलाकों में प्रात:10  बजे से साय: 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
  • 12 और 14 जुलाई को इन इलाकों में प्रात:10  बजे से साय: 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी –

कुल्लू, खबर आई

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर ने जानकारी दी कि 11 केवी शाट फीडर की लाईनों की टैपिगं संरचना का निर्माण और बड़ा भुईन स्पर लाइन की सैगिंग के लिए दिनांक 12 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तक, पारला भून्तर, जिया, हाथीथान, बड़ा भुईन, छन्नीकोड, शाट, जलूग्रां, बड़ोगी, नरोगी, और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी|

उन्होंने बताया की 11 के. वी. मौहल फीडर के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र के पास चार पोल संरचना जीओ सिवच क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत और प्रतिस्थापन के कार्य के लिए सब्जी मंडी, फोरेस्ट चौक शमशी, ज्वाला माता, पोलिस स्टेशन भून्तर, जिया, फेटावन, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, अंगोरा फार्म, पिरड़ी, फोरेस्ट चॉक, नेचर पार्क, नागमन्दिर, भुट्टी कॉलोनी, नागचला, मौहल चौक और आसपास के क्षेत्रों में भी 14 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 से शाम 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts