शिमला (खबर आई संवाद सूत्र )
एसओपी के तहत बनेगी पुरानी पेंशन स्कीम -मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल में कांग्रेस सरकार आते ही पहले मंत्रिमंडल बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का फैसला लिया था। अब सुक्खू सरकार इसके लिए एसओपी जारी करेगी। मुख्य सचिव ने वित्त विभाग के अधिकारियों को ऑफिस मेमोरेंडम जारी करके जल्द एसओपी तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एसओपी बनने के बाद राज्य सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की अधिसूचना जारी करेगी।
मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को पत्र जारी करते हुए लिखा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर लिए गए निर्णय को आधार बनाकर जल्द एसओपी बनाई जाए, ताकि कर्मियों को इसका लाभ जल्द मिल सके सके। एसओपी बनने के बाद ही तय होगा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ किस तरह दिया जाए।