मुख्य समाचार

वन विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभाग के अधिकारी लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटने के प्रयास करें – तोरुल एस रवीश

वन विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभाग के अधिकारी लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटने के प्रयास करें – तोरुल एस रवीश
  • वन विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभाग के अधिकारी लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटने के प्रयास करें – तोरुल एस रवीश

कुल्लू, खबर आई

जिले से एफसीए तथा एफआरए से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए सभी विभाग आवश्यक औपचारिकताओं को गति प्रदान करें ताकि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो। वन विभाग सहित समस्त सम्बंधित विभाग के अधिकारी लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटने के प्रयास करें। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने  कुल्लू में जिला स्तरीय एफसीए समिति की बैठक में कहा कि सभी विभागों के अधिकारी तालमेल से कार्य करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग किसी भी योजना में पेड़ पौधों के नुकसान के क्षतिपूर्ति के लिए नियमानुसार कम्पंनसेटरी पलांटेशन कार्य को करने के नियम कि अनुपालना करना भी सुनिश्चित करें।

बैठक में जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग के मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी मामलों की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में ऐसे मामलों की भी समीक्षा की गई जिनकी सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।

इस दौरान वन मंडलाधिकारी शशि किरण, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts