-
अधिकारी व कर्मचारी रहें सर्तक, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे रहें तैयार – अनुराधा राणा, विधायका
लाहुल स्पीति, खबर आई
पहली बार विधायका बनने के पश्चात अनुराधा राणा लाहुल घाटी के प्रवास पर है। पिछले कल विधायका अनुराधा राणा ने नालडा, जसरथ जालहमा, हालिंग, फूड़ा, गोरहमा और लिंडूर गांव का दौरा किया। पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने लाहुली परंपराओं के अनुसार खतक पहनकर जोरदार स्वागत किया।
विधायका अनुराधा राणा ने लोगों का धन्यवाद किया और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जिसमें सड़क की मरम्मत पेयजल सिंचाई, जल, विद्युत, तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुना। जो भी संभव हो पाई समस्या को तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों से निपटा दिया गया और जो काफी देर से लंबित है उन्हें तुरंत सुलझाने के दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने जाहलमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा निरीक्षण किया और विभाग के अधिकारियों से वहां समस्याओं को सुना तथा समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। अनुराधा राणा ने लिंडूर गांव की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए गांव के लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना उन्होंने कहा घबराने की कोई बात नहीं है समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने गांव के लोगों द्वारा रखी गई सिंचाई की मांग के अनुसार फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो, इस लिए हर एक किसान को पाईप और स्प्रिंकल उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा लिंडूर गांव के लोगों को पुनर्स्थापना की नौबत आती है तो उनके लिए जमीन ढूंढी जाएगी जहां पानी हो और कृषि योग्य हो और गांव के लोग अपना जीवन यापन खुशी से बिताए। उन्होंने लिंडूर गांव के लोगों के लिए जो गोरहमा में चार राहत कैंप बनाए गए हैं। उन्होंने कहा जहालमा तथा आसपास की पंचायतों को गत 3 वर्षों से बरसात के कारण बाढ़ आने से भूमि कटाव की जो समस्या पैदा हुई है। उसके लिए जल शक्ति विभाग के माध्यम से डीपीआर तैयार कर दी गई है जैसे ही बजट आएगा जहालमा नाले में चैनेलाइजेशन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से आग्रह कि सर्तक एवं तैयार रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय के साथ टाला जा सके।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक उदयपुर केशव राम, जिला परिषद अध्यक्षा बीना कुमारी और विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद थे।