-
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्कैन एंड शेयर तकनीक से बनेगी अब पर्ची – डॉ. नरेश चिकित्सा अधीक्षक
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्कैन एंड शेयर तकनीक से पर्ची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है इस सुविधा के लिए लोगों को अपने फोन में आभा एप डाउनलोड करना होगा। ऐप के माध्यम से क्यूआर स्कैनर को स्कैन करना होगा।
क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश ने कहा कि 13 सितम्बर 2024 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत संचालित आभा का सफल परीक्षण किया गया और इसे अब पब्लिक के लिए लाइव किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा का सफल परीक्षण किया गया। और आभा एप के माध्यम से सफलतापूर्वक ओपीडी स्लिप बनाई गयी। भारत सरकार के निर्देशानुसार अब से जो भी व्यक्ति आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा एप के माध्यम से अपनी पर्ची स्कैन एंड शेयर तकनीक से बनाएगा, उसे ओपीडी काउंटर पर प्राथमिकता दी जाएगी।
इस सुविधा के लिए लोगों को अपने फोन में आभा एप डाउनलोड करना होगा और एप के माध्यम से क्यूआर स्कैनर को स्कैन करना होगा। स्कैन करने वाले व्यक्ति की डेमोग्राफिक डिटेल पर्ची काउंटर पर बैठे डेटा एंट्री ऑपरेटर के पास जाएगी और एप में टोकन नंबर जनरेट होगा। फिर पर्ची काउंटर पर बैठे डेटा एंट्री ऑपरेटर को वह टोकन नंबर बताना होगा और साथ में सिर्फ इतना बताना होगा कि अपने किस ओपीडी की पर्ची बनानी है। इतना बताते ही पचीं जनरेट हो जाएगी। इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा 20-30 सेकंड का समय लगेगा।