शिमला (खबर आई संवाददाता )
अब अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी,बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश निषेध रहेगा-
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी और रिपन अस्पताल आने वाले लोगों को अब मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। अस्पतालों में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं, शिमला में आज से कोरोना वैक्सीन ड्राइव चलेगी। 28 दिसंबर तक रिपन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र और आईजीएमसी में लोग वैक्सीन लगा सकते हैं।
सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लोग लगा सकेंगे। वैक्सीन के ये डोज फ्री में लगेंगे। इसके लिए आधार कार्ड के अलावा अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इसके अलावा जिला शिमला के जोनल अस्पतालों और सब सेंटरो में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
आज 18 साल पूरी कर चुके लोगों को वैक्सीन लगेगी।
शिमला की मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ.सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि जिला शिमला के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लोग वैक्सीन लगा सकेंगे। उनका कहना है कि कई लोग कोरोना वैक्सीन की एहतियाती डोज किसी कारणवश नहीं लगा पाए हैं,वह हर रोज इसे शिमला के चिन्हित अस्पतालों में लगा सकते हैं। फिलहाल 28 दिसंबर तक ये अभियान चलेगा।
कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए हो सकती है सख्ती। हिमाचल में फिलहाल कोरोना की स्थिति बेहतर हैं। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण के मामला बढ़ते हैं तो कोविड -19 नियमों को और सख्त किया जा सकता है। जिला शिमला में बीते 24 घंटे में 57 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए थे। जिसमें से सिर्फ एक ही व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।