-
रखरखाब कार्य के चलते 4 मई का शिविर स्थागित, अब 18 मई को होगा दिव्यांगता शिविर का आयोजन –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ नरेश ने आज यहां कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 4 मई 2024 को जो दिव्यांगता शिविर का आयोजन रखा गया था उसका आयोजन अब साइट के रखरखाब के कार्य के चलते अब 18 मई को किया जायेगा, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवा देंगे ।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शिविर में डॉ कल्याण डॉ नेहा वर्मा व डॉ नितीश कुमार एमडी मेडिसिन,डॉ अशोक कुमार एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ सुमित वालिया व डॉ दीपशिखा एमएस आँख, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ अशीष धीमान एमएस शल्य चिकित्सा ,डॉ. ऋचा शर्मा एमएस नेत्र विशेषज्ञ ,डॉ तेनजिन मेडोक व डॉ रब्लीन कौर एमडी बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।