बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 500 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना –
नई दिल्ली, खबर आई
बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में एक्वीजिशन ऑफिसर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 500 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 203 पद अनारक्षित हैं, जबकि 135 ओबीसी, 75 एससी, 37 एसटी और 50 ईडब्ल्यूएस
उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। साथ ही, एक्वीजिशन ऑफिसर की भर्ती संविदा के आधार पर देश भर के विभिन्न शहरों में की जानी है। इन शहरों में वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, कानपुर, दिल्ली, पटना, आदि शामिल हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च तक ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइ ,bankofbaroda.inपर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है।
आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए योग्यता मानदंड बैंक ऑफ बड़ौदा में एक्वीजिशन ऑफिसर के पदों भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना लिंक पर जाएं।