-
पंचायती राज संस्थाओं के उप-निर्वाचन 2024 की अधिसूचित जारी –
कुल्लू, खबर आई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप-निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम अधिसूचित जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार विकास खण्ड कुल्लू की ग्राम पंचायत मोहल के वार्ड मोहल-2 में वार्ड सदस्य, विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत भालसी के खनोटा में वार्ड सदस्य तथा विकास खण्ड भून्तर की ग्राम पंचायत कसोल मे वार्ड ठोजा व वार्ड ग्राहण- 1 में वार्ड सदस्य चुनाव कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, 8, 9, व 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 13 फरवरी 2024 प्रातः 10:00 बजे की जाएगी। 15 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से 3:00 सांय के मध्य नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, नामांकन वापसी की समय सीमा पूरी होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची व चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का प्रकाशन 08 फरवरी 2024 या इससे पूर्व होगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 25 फरवरी 2024 को प्रातः 8.00 से सायं 4 बजे तक होगा। यदि मतदान होता है तो मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जायेगी।